ज्ञान व्‍यक्ति के जीवन का आधार है।

महात्‍मा आये और चले गये परन्‍तु अछूत, अछूत ही रहे।

जो झुक सकता है वह सारी दुनिया को झुका भी सकता है।

मेरे नाम की जय जय कार करने से अच्‍छा है, मेरे दिखाए रास्‍ते पर चलो।

रातभर मैं इसलिए जागता हूँ की क्‍योंकि मेरा समाज सो रहा है।

यदि मुझे लगा की संविधान का दुरूपयोग हो रहा है, तो मैं इसे सबसे पहले जलाउंगा।

जो समाजअपना इतिहास नहीं जानती वो अपना इतिहास बना भी नहीं सकती।

अच्‍छा दिखने के मत जियो बल्कि अच्‍छा बनने के लिए जियो।

किसी समाज का विकास उस समाज की महिलाओं से मापा जाता है।

शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दाहाड़ेगा।