FASTag Kya Hota Hai । फास्‍ट टैग कहां उपयोग किया जाता है?

Spread the love

FASTag Kya Hota Hai । फास्‍ट टैग का क्‍या काम है?

FASTag Kya Hota Hai: FASTag भारत में एक ऐसी इलेक्‍ट्रानिक टोल पेमेंट तकनीक है, जिसके माध्‍यम से देशभर के राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्‍लाजा में टोल टैक्‍स का भुगतान करने के लिए होता है। इसके माध्‍यम से वाहनों को टोल बूथ पर बिना रूके बार कोड RFID (रेडियो फ्रीक्‍वेंसी आइडेंटिफिकेशन) तकनीक का उपयोग करके टोल टैक्‍स का ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके उपयोग से कम ट्रैफिक, समय की बचत, टोल टैक्‍स का सुरक्षित और तेजी से भुगतान होता है। FASTag की वैधता 5 वर्ष के लिए होती है।

FASTag कैसे काम करता है?

FASTag Kya Hota Hai: FASTag वाहन के विंडस्‍क्रीन में लगाया जाता है, और यह (RFID) रेडियो फ्रीक्‍वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्‍नोलॉजी पर काम करता है। जिसमें एक चिप लगी होती है। जैसे ही गाड़ी टोल प्‍लाजा के पास आ जाती है। टोल प्‍लाजा पर एक सेंसर लगा होता है। जो वाहन के विंडस्‍क्रीन में लगे FASTag के चिप के संपर्क में आता है। टोल प्‍लाजा पर लगने वाला टैक्‍स को काट लेता है। टोल प्‍लाजा से गुजरने वाली अलग अलग गाड़ियों के लिए दरें पहले से तय की गई होती है। और इस तरह से FASTag के माध्‍यम से टोल टैक्‍स का ऑनलाइन भुगतान कुछ ही सेंकड में हो जाता है।

  1. FASTag खाता खोलना – उपयोगकर्ता को सबसे पहले FASTag खाता खोलना होता है। यह ऑनलाईन या NETC से अधिकृत किये गए बैंक के माध्‍यम से किया जा सकता है।
  2. टैग प्राप्‍त करना – FASTag जिसमें एक छोटी सी RFID (रेडियो फ्रीक्‍वेंसी आइडेंटिफिकेशन) चिप लगी होती है। प्राप्‍त किया जाता है। यह चिप वाहन की पहचान के लिए होता है।
  3. वाहन में  FASTag लगाना – FASTag को वाहन के विंडशील्‍ड में लगाया जाता है। इससे टोल प्‍लाजा में लगे स्‍कैनर्स या सेंसर द्वारा वाहन की पहचान की जा सकती है।
  4. FASTag में रिचार्ज करवानाFASTag खाते में रूपये जमा करवाना अनिवार्य होता है, इसके लिए उपयोगकर्ता बैंक खाता या डेबिट/क्रेडिट कार्ड एवं UPI का उपयोग कर सकता है।
  5. टोल प्‍लाजा पर प्रवेश करना- FASTag लगे वाहन को टोल बूथ पर बिना रूके हलचल के साथ आने जाने की अनुमति होती है।
  6. राशि की कटौती- जैसे ही वाहन टोल बूथ पर प्रवेश करता है, टोल बूथ में लगे स्‍कैनर्स FASTag को स्‍कैन करके उपयोगकर्ता के खाते से राशि की कटौती कर लेता है।
  7. एसएमएस अलर्ट और स्‍टेटमेंट- उपयोगकर्ता को एसएमएस के माध्‍यम से टोल टैक्‍स कटौती की सूचना प्राप्‍त होती है।

FASTag कहां से प्राप्‍त कर सकते है?

FASTag Kya Hota Hai: आज के समय में नई गाड़ी में FASTag खरीदनें की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि यह नई गाड़ी में पहले से लगा हुआ मिलेगा। आपको सिर्फ रिचार्ज करना पड़ेगा। और अगर आपके पास कोई गाड़ी पहले से है, जिसमें FASTag नहीं लगा है, तो आप FASTag उन बैंको से खरीद सकते है, जो की नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन NETC से अधिकृत किये गए हैं जैसे:- एक्सिस बैंक आईडीएफसी बैंक सिंडिकेट बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक एच डी एफ सी बैंक आईसीआईसीआई बैंक के साथ 22 अन्‍य बैंक भी शामिल है। अगर आप pytm का उपयोग करते हैं तो आप वहां से भी इसे खरीद सकते हैं।

FASTag कितने रंग के होते है। और कितने कैटेगिरी के होते है।

FASTag Kya Hota Hai: FASTag वि‍भिन्‍न प्रकार की गाडियों के लिए अलग अलग रंग के होते है एवं अलग अलग कैटेगिरी के होते है। और उन अलग-अलग वाहनों के लिए भिन्‍न-भिन्‍न दरों में टैक्‍स का भुगतान करना होता है। जो पहले से निर्धारित की गई होती है। जिसके तहत् FASTag को 2 कैटेगिरी और 7 अलग-अलग रंगों में बंटा गया है।

(1) M कैटे‍गिरी- इस कैटेगिरी में एक ही प्रकार के वाहन को रखते है। इसके अंतर्गत पर्सनल वाहन आता है। जिसका उपयोग हम अपने पर्सनल काम के लिए करते है। जिस वाहन को किसी भाड़ा एवं किराये के लिए उपयोग नहीं करते है। और जिसका नम्‍बर प्‍लेट सफेद रंग का होता है। तो इस प्रकार के वाहनों के लिए  FASTag कार्ड violet color (बैगनी रंग) का होता है।

(2) N कैटे‍गिरी- इस कैटेगिरी में विभिन्‍न प्रकार के कर्मिशियल वाहन आते है। और जिसका उपयोग हम भाड़ा ढोने, कमाने एवं किराये के लिए करते है। इस प्रकार के वाहनों के लिए  FASTag कार्ड 6 अलग-अलग रंंगोंं में मिलता है।

1 कर्मिशियल वाहन – पिकअप और छोटे प्रकार के वाहन जिसका उपयोग हम कर्मिशियल उपयोग के लिए करते है इस प्रकार के वाहनों के लिए FASTag orange color (नांरगी रंग) का होता है।

2 थोड़ा बड़ी वाहन जिसमें दो एक्‍सल लगी हो उसके लिए Green Color (हरा रंग) का FASTag होता है।

3  तीन एक्‍सल वाली वाहनों के लिए Yellow color (पीला रंग) का FASTag होता है।

4 चार, पांच, एवं छह एक्‍सल वाली वाहनों के लिए Pink color (गुलाबी रंग) का FASTag होता है।

5 सात एक्‍सल से ज्‍यादा वाली वाहनों के लिए sky blue color (आसमानी नीला रंग) का FASTag होता है।

6 मशीनरीज वाहनों जैसे जेसीबी पोकलेन आदि के लिए Black color (काला रंग) का FASTag होता है।

FASTag के क्‍या क्‍या फायदे हैं।

FASTag Kya Hota Hai: भारत में नेशनल हाईवे पर चलने के लिए परिवहन विभाग द्वारा एक शुल्‍क लिया जाता है। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने के कारण लगने वाली गाड़ियों की लम्बी लाइनों से लगने वाले जाम और टोल टैक्‍स का सुरक्षित भुगतान खुले में पैसे देने की समस्या को हल करने के लिए FASTag तकनीक को देश के टोल प्‍लाजा पर शुरू किया है।

FASTag की मदद से समय बचने के साथ-साथ वाहनों की पेट्रोल, डीजल की भी बचत होगी। जब भी कोई FASTag लगे वाहन से किसी टोल प्लाजा को पार करेंगे, तो FASTag खाता से आपका शुल्क कटते ही आपके पास एक एसएमएस आ जाएगा। और इस एसएमएस के जरिए आपके FASTag अकाउंट से कितनी राशि काटी गई है। उसके बारे में आपको जानकारी दी जाएगी।

जीरों बैलेंस FASTag kya hota hai? यह किन लोगों के लिए होती है।

FASTag Kya Hota Hai: राष्ट्रीय राजमार्ग से अपने वाहन को ले जाने के लिए टोल प्लाजा पर टैक्स देना पड़ता है। और इस टैक्‍स भुगतान के लिए उन्हें अपनी गाड़ी पर लगाये हुए FASTag को रिचार्ज कराना पड़ता है। लेकिन कुछ लोगों के लिए यह जीरो बैलेंस में भी उपयोग होता है। यानि कुछ लोगों को यहाँ से गुजरने के लिए कोई भी टैक्स का भुगतान नहीं करना पड़ता है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से वीआईपी लोगों को जीरो बैलेंस के FASTag जारी किए जाते हैं। ऐसे FASTag को एक्जमटेड FASTag नाम दिया गया है।

यह FASTag देश के सभी सांसदों और विधायकों ये दिया गया है। सांसदों की दो गाड़ियों के लिए फास्टैग मिलते हैं। एक संसदीय क्षेत्र के लिए और एक राजधानी दिल्ली के लिए जहां वो संसद सत्र में भाग लेने के लिए आते हैं। जीरो बैलेंस वाले FASTag देश के सभी नेशनल हाइवे पर मान्य होते हैं। जीरो बैलेंस के FASTag बनवाने के लिए इसके दायरे में आने वाले लोगों को NHAI की वेबसाइट पर आवेदन करना पड़ता है। इसके बाद ही NHAI इसे जारी करता है।

FASTag भारत में कब शुरू हुआ था?

FASTag Kya Hota Hai: भारत में FASTag की शुरूआत 2014 में किया गया था। यह तकनीक सबसे पहले अहमदाबाद एवं मुबंई हाईवे के बीच शुरू किया गया उसके बाद जुलाई 2015 में इसे चेन्‍नई बेंगलुरू टोल प्‍लाजा में चालू किया गया। धीरे धीरे यह पूरे देश के सभी टोल प्‍लाजाओं पर लागू किया जा रहा है। FASTag तकनीक की सहायता से टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने के दौरान होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल सकेगी। FASTag की मदद से टोल प्लाजा में बिना रूके अपना टोल टैक्स दे सकेंगे। भारत में 16 फरवरी 2021 से परिवहन विभाग के FASTag को अनिवार्य कर दिया है।

FASTag Kya Hota Hai । FASTag कैसे काम करता है?

FAQ-

भारत में फास्‍टैग कब आया?

सन् 2014 में

भारत में फास्‍टैग की शुरूआत किसने की थी?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के पहल पर भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड द्वारा

फास्‍टैग में RFID का पूरा नाम क्‍या है?

रेडियो फ्रीक्‍वेंसी आइडेंटिफिकेशन

फास्‍टैग की वैधता कितनी होती है?

5 वर्ष की

फास्‍टैग कितने प्रकार के होते है?

2 प्रकार के

भारत में कौन सी संस्था फास्टैग संचालित करती है?

भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) 

फास्‍टैग कौन से वाहनों को लगाना होता है?

4 पहिया वाहनों को

फास्‍टैग पर कितना का रिचार्ज कराना होता है?

न्‍यूनतम 100 रूपये एवं अधिकतम 1 लाख रूपये

फास्‍टैग वाहन पर कहां लगाया जाता है?

वाहन के विंडस्‍क्रीन में

फास्‍टैग कितने रंग के होते हैं?

7 रंगों के

फास्‍टैग क्‍या होता है ? FASTag Kya Hota Hai

ऑनलाइन टोल टैक्‍स भुगतान करने की तकनीक

फास्‍टैग का वाक्‍य क्‍या है?

Easy to Cruise

5 डिजिटल भुगतान प्रणाली।Digital Payment Kya Hai   

System Software Kya Hota Hai। सिस्‍टम साफ्टवेयर क्‍या होता है ? इसके 6 प्रकार कितने हैं

Leave a Comment