मोहम्मद शमी का जीवन परिचय Mohammed shami biography
Mohammed shami biography: मोहम्मद शमी एक भारतीय क्रिकेटर है, जो अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर है। शमी दांये हाथ से गेंदबाजी करते है। मोहम्मद शमी ने अपनी क्रिकेट कैरियर की शुरूआत पंश्चिम बंगाल की रणजी ट्राफी टीम के साथ की, और उन्होने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच भारत की ओर से 2013 में खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई और टी-20, वनडे, और टेस्ट क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के दम पर दमदार प्रदर्शन प्रदर्शन कर रहे है। आज के इस पोस्ट Mohammed shami biography के माध्यम उनके जीवन के बारे में आपको जानकारी देगें।
नाम | मोहम्मद शमी |
पूरा नाम | मोहम्मद शमी अहमद |
उपनाम | लालाजी |
जन्म तिथि | 03 सितबंर 1990 |
जन्म स्थान | अमरोह उत्तरप्रेदेश |
पिता का नाम | तौसिफ अली अहमद |
माता का नाम | अंजुम आरा |
पत्नि का नाम | हसीन जहां |
पुत्री का नाम | आयरा शमी |
नागरिकता | भारतीय |
धर्म | इस्लाम |
वर्तमान पता | दिल्ली, भारत |
कैरियर | भारतीय क्रिकेटर |
विवाह की तिथि | 06 जून 2014 |
सम्मान | अर्जुन पुरस्कार 2023 |
मोहम्मद शमी का जन्म और जन्म स्थान (Mohammed shami biography)
Mohammed shami biography: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जन्म 03 सितंबर सन् 1990 को उत्तरप्रदेश राज्य के अमरोह के सहसपुर नामक गांव में एक किसान परिवार में हुआ। शमी का पूरा नाम मोहम्मद शमी अहमद है। उनके पिता का नाम तौसिफ अली अहमद है। एवं उनकी मां का नाम अंजुम आरा है।
मोहम्मद शमी के पिता भी तेज गेंदबाजी किया करते थे। लेकिन गांव में सुविधा नहीं होने कारण क्रिकेट में अपना कैरियर नहीं बना पाये। मोहम्मद शमी के क्रिकेटर बनने में उनके पिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शमी के पिता ने मुरादाबाद के क्रिकेट कोच बदरूद्धीन सिद्धीकी के पास ले गये जहां उन्होने क्रिकेट की कोंचिग ली और अपने पिता का सपना पूरा कर पाये।
मोहम्मद शमी की शिक्षा
Mohammed shami biography: मोहम्मद शमी ने प्राथमिक स्तर की प्रारंभिक शिक्षा अपने जन्म स्थान ग्राम अमरोह से की है। वे एक किसान परिवार से सबंध रखते है। उनका अधिकांश समय क्रिकेट में ही बीता है। वे अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर ही देते थे जिसके चलते ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाये और उन्होने सिर्फ 10 कक्षा तक ही पढ़ाई की है।
मोहम्मद शमी का क्रिकेट कैरियर की शुरूआत
Mohammed shami biography: मोहम्मद शमी ने क्रिकेट खेलने साथ ही अपनी व्यक्तिगत जीवन में भी कई कठिनाईयों का सामना किया है। फिर भी उन्होने क्रिकेट कैरियर के प्रदर्शन में अपनी योग्यता बनाये रखा। मोहम्मद शमी की खेलने की शैली उनकी तेज गेंदबाजी और स्विंग है। मोहम्मद शमी ने अपने क्रिकेट कैरियर में कई अच्छे प्रदर्शन कियें है, और वह भारतीय टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में अपनी जगह बनाये हुए है। आगे उनके क्रिकेट कैरियर की सभी फारमेट के बारे में जानेगें।
- मोहम्मद शमी का घरेलू क्रिकेट में कैरियर:- मोहम्मद शमी ने अपने घरेलू क्रिकेट कैरियर की शुरूआत 2010 में पश्चिम बंगाल रणजी ट्रॉफी के साथ की अपने डेब्यू मैच में उन्होने असम के खिलाफ 3 विकेट लिए।
- मोहम्मद शमी का वनडे क्रिकेट में कैरियर:-मोहम्मद शमी ने वनडे क्रिकेट में 6 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था और कापी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 23 रन देकर 1 विकट लिये थे। और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई।
- मोहम्मद शमी का टेस्ट क्रिकेट में कैरियर:- मोहम्मद शमी ने अपनी टेस्ट क्रिकेट कैरियर की शुरूआत 6 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। जिसमें उन्होने अपने पहले ही मैच में उन्होने 9 विकेट लिये। जो अपने आप में एक रिकार्ड है।
- मोहम्मद शमी का टी-20 क्रिकेट में कैरियर:- मोहम्मद शमी ने टी-20 क्रिकेट कैरियर की शुरूआत 30 मार्च 2014 को टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया और अपनी डेब्यू मैच में उन्होने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
- मोहम्मद शमी का आईपीएल क्रिकेट में कैरियर:- मोहम्मद शमी नें 2013 मे कोलकाता नाइट राईडर्स के आईपीएल में डेब्यू किया था।
मोहम्मद शमी का वैवाहिक जीवन
Mohammed shami biography: मोहम्मद शमी की शादी 06 जून सन् 2014 को एक मॉडल और आईपीएल में चियर लीडर हसीन जहां से हुई थी। 2015 में शादी के एक साल बाद उनकी एक बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम आयरा शमी है। और शादी के कुछ साल बाद ही सन् 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा और देहेज का आरोप लगाया और वे दोनो अलग हो गये। उन दोनो की पहली मुलाकात 2012 में हुई थी। उस समय हसीन जहां कोलकाता नाइट राईडर्स की चियर लीडर थी। शमी को हसीन जहां से पहली नजर में की प्यार हो गया था।
मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को हाल ही में अर्जुन पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है। मोहम्मद शमी ने वनडे विश्वकप 2023 में अपनी गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 24 विकेट लेते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। क्रिकेट में उनकी इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने प्रतिष्ठित् अर्जुन पुरस्कार 2023 से उन्हे सम्मानित किया है।
अर्जुन पुरस्कार 2023
Mohammed shami biography निष्कर्ष:-
Mohammed shami biography: मोहम्मद शमी, भारतीय क्रिकेट टीम के एक उम्दा तेज गेंदबाज हैं, वे 145 किमी प्रति घण्टे की स्पीड से गेंदबाजी करते है,और अपने नाम को चर्चा में रखते हैं। शमी ने अपने करियर की शुरुआत से ही उच्च गति और उच्च स्तरीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है। अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत आज भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य बन गये है।
मोहम्मद शमी ने अपने खेल के अलावा अपने व्यक्तिगत जीवन में भी कई संघर्षों का सामना किया है। उन्होंने संघर्षशीलता और सहयोग की भावना के साथ अपने लिए और टीम के लिए महत्वपूर्ण रूप से योगदान दिया है।
Jaipal Singh Munda Biography: जयपाल सिंह मुंडा का जीवन परिचय
Chanakya Niti – 6 चाणक्य नीति जो जीवन को सफल बना देंगी, Chanakya Niti Quotes in Hindi
Mohammed shami biography in hindi
FAQs:-
मोहम्मद शमी का जन्म कब हुआ था?
03 सितबंर 1990 को
मोहम्मद शमी का जन्म कहां हुआ था?
अमरोह उत्तरप्रदेश में
मोहम्मद शमी के पिता का क्या नाम था?
तौसिफ अली अहमद
मोहम्मद शमी का पूरा नाम क्या है?
मोहम्मद शमी अहमद
मोहम्मद शमी की मां का नाम क्या है?
अंजुम आरा
मोहम्मद शमी की पत्नि का नाम क्या है?
हसीन जहां
मोहम्मद शमी की बेटी नाम क्या है?
आयरा शमी
मोहम्मद शमी को कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
अर्जुन पुरस्कार 2023
मोहम्मद शमी का उपनाम क्या है?
लालाजी
मोहम्मद शमी कितनी स्पीड से गेंदबाजी करते हैं?
145 किमी प्रति घण्टे की स्पीड से
मोहम्मद शमी ने वनडे विश्वकप 2023 में कितने विकेट लिये हैं?
7 मैचों में 24 विकेट
मोहम्मद शमी की शादी कब हुई थी?
06 जून 2014 को