माउंटेन मैन दशरथ मांझी Dashrath Manjhi Biography In Hindi

Dashrath Manjhi Biography In Hindi

माउंटेन मैन दशरथ मांझी (Mountain Man Dashrath Manjhi)

Dashrath Manjhi: यह जीवनी एक गरीब और आदिवासी मजदूर की है, जो बिहार के एक छोटे से और बेहद पिछड़े गांव के रहने वाले थे, उस गांव में उन दिनों बिजली, पानी, सड़क, अपस्‍ताल जैसी सुविधाओं का अभाव था। अपनी रोजमर्रा की छोटी छोटी जरूरतों एवं बेहतर सुविधाओं के लिए गांव के उस पार पहाड़ी को पार करके पास के कस्‍बे में जाना पड़ता था आगे इस पोस्‍ट में जानेगें की कैसे उन्‍होने उस पहाड़ को काटकर रास्‍ता बनाया और एक माउंटेन मैन के नाम से प्रसिद्ध हुए।

दशरथ मांझी का संक्षिप्‍त विवरण (Description of Dashrath Manjhi)

नामदशरथ मांझी
उपनाममांउटेन मैन
जन्‍म दिनांक14 जनवरी 1934
जन्‍म स्‍थान गांवगहलौर
जिलागया
राज्‍यबिहार
देशभारत
जीवन साथी का नामफाल्‍गुनी देवी
पेशामजदूरी
निधन17 अगस्‍त 2007
उम्र73 वर्ष
मृत्‍यु का कारणपित्‍ताशय कैंसर
प्रसिद्धि का कारण22 वर्षो तक अकेले पहाड़ को काटकर सड़क का निर्माण किया

दशरथ मांझी का जन्‍म एवं आरंभिक जीवन (Early life of Dashrath Manjhi)

Dashrath Manjhi: दशरथ मांझी का जन्‍म 14 जनवरी 1934 को बिहार राज्‍य में गया जिले के गहलौर नामक गांव में हुआ था। जिस समय दशरथ मांझी का जन्‍म हुआ, उस समय हमारा देश अंग्रेजो का गुलाम था, पूरे देश के साथ साथ इस गहलौर गांव की स्थिति भी खराब और बहुत पिछड़ा हुआ था। 15 अगस्‍त सन् 1947 में जब देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद तो हो जाता है, फिर भी यहां के गरीब लोग अमीर जमींदार लोगोंं की गुलामी से मुक्‍त नही हो पाते।

आजादी के बाद भी हर जगह जमींदारी प्रथा के चलते अमीर जमींदार अपना हक रखते हैं, गरीब और अशिक्षित लोगों को परेशान करते हैं, उनको उनके मेहनत और हक की रोटी भी नसीब नहीं होती इसी तरह दशरथ मांझी का परिवार भी बहुत गरीब था, उनके पिता एक समय में अपनी जीवन यापन लिए बहुत मेहनत करते थे। दशरथ मांझी का बचपन में ही बाल विवाह फाल्‍गुनी देवी के साथ होता है। दशरथ मांझी के पिता गांव के जमींदार से पैसे उधार लिये थे। जिसे वह चुका नहीं पाये थे।

कर्ज नहीं चुका पाने के कारण जमींदार दशरथ मांझी के पिता को बहुत प्रताड़ि‍त करते है, और उन्‍हे अपने घर पर नौकरी करने के लए मजबूर करते है, तब उनके पिता ने दशरथ मांझी को जमींदार के घर नौकरी के लिए भेज देते है, लेकिन दशरथ मांझी को किसी मी गुलामी करना पंसद नहीं था, इसलिए रात में वे गांव को छोड़कर भाग जाते है। और धनबाद में एक कोयले की खदान में काम करने लग जाते है।

दशरथ मांझी का दुबारा गांव में वापसी

दशरथ मांझी को गांव छोड़कर कोयले के खादन में काम करते हुए लगभग 7 साल बाद सन् 1955 के आसपास जब अपने परिवार की याद सताने लगती है और फिर वह गांव वापस लौट आता है, तब भी उसका गांव वैसा का वैसा ही रहता है, बिजली, पानी, सड़के, स्‍कूल, अस्‍पताल, कुछ भी नहीं, सारी सुविधाओं का अभाव रहता है। और उसकी मां गुजर चुकी होती है। दशरथ मांझी अपने पिता के साथ मजदूरी करके अपना जीवन यापन गुजर बसर करने लगते है।

दशरथ मांझी का अपनी पत्नि से फिर से मुलकात

Dashrath Manjhi: दशरथ मांझी का बचपन में ही बाल विवाह हुआ था और वह अपनी पत्नि को ठीक से पहचानता भी नहीं था दशरथ मांझी के दुबारा गांव वापस आने पर उनके पिता जब दशरथ के ससुराल लड़की को लेने के लिए जाते है, तो लड़की के घर वाले इस विवाह को मानने से इंकार करते हुए फाल्‍गुनी देेेवी को ले जाने से मना कर देते है, क्‍योंकि दशरथ उस समय कोई काम काज नहीं करता था। दशरथ मांझी अपने प्‍यार की खातिर फाल्‍गुनी देेेवी को भगा कर घर ले आता है। और एक अच्‍छे पति पत्नि की तरह जीवन यापन करते है।

दशरथ मांझी की पत्नि का निधन

Dashrath Manjhi: दशरथ मांझी और उनका परिवार मजदूरी करके खुशी खुशी जीवन यापन कर रहा था। दशरथ मांझी काम के लिए पहाड़ के उस पार कस्‍बे में जाते थे जिससे उनकी दो वक्‍त की रोटी का इंतजाम होता था। वह दिन भर काम करके शाम को वापस अपने घर आता। दशरथ मांझी की पत्नि उसके लिए दोपहर का खाना देने पहाड़ को पार करके उस पार जाती थी। एक दिन उसी तरह जब वह खाना देने के लिए उस पहाड़ पर चढ़ी उसी समय उनका पैर अचानक फिसल गई और ग‍िर पड़ी। उस समय उनकी पत्नि गर्भवती थी। गांव में अस्‍पताल जैसी सुविधांए नहीं थी उन्‍हे अस्‍पताल ले जाने के लिए पहाड़ को चढ़कर पार करना पड़ता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

दशरथ मांझी द्वारा पहाड़ तोड़ने का कार्य (उपलब्धि)

Dashrath Manjhi: दशरथ मांझी अपनी पत्नि की मौत की घटना से पूरी तरह टूट जाते है, और मन में ठान लेते है कि इस पहाड़ को तोड़कर सड़क का निर्माण करके गांव और उस पार कस्‍बे की दूरी को कम करेगें वह रोज सुबह छैनी और हथौड़ी लेकर पहाड़ को काटने के लिए निकल जाते थे। दशरथ मांझी 1960 से लेकर 1982 तक लगभग 22 साल तक पहाड़ को छैनी और हथौड़ी से काटते रहे। गहलौर गांव के लोग दशरथ मांझी को पागल तक करार दे दिये थे।

आखिरकार 22 साल की मेहनत के बाद 360 फुट लम्‍बा (110 मी.) 25 फुट गहरा (7.6 मी.) 30 फुट चौड़ा (9.1 मी.) गहलौर की पहाड़ी को काटकर उन्‍हाने सड़क बना दिया और इस सड़क के निर्माण से गया के अत्री और वजीरगंज सेक्‍टर की दूरी को 55 किमी से 15 किमी कर दिया। उनकी बनाई इस सड़क उपयोग आज भी उस गांव के लोग करते है।

दशरथ मांझी का निधन (Dashrath Manjhi’s death)

Dashrath Manjhi: दशरथ मांझी का निधन 73 वर्ष की आयु में 7 अगस्‍त 2007 को अखिल भरतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स), नई दिल्‍ली में हुआ वे पित्‍ताशय के कैंसर से ग्र‍िसित थे। बिहार की राज्‍य सरकार द्वारा उनका अंतिम संस्‍कार किया गया।

माउंनटेन मैन दशरथ मांझी का समाधि स्‍‍थल

Dashrath Manjhi: माउंटेन मैन दशरथ मांझी की समाधि स्थल सैलानियों के लिए प्रेम की मिसाल बन गया है। 22 साल तक उन्होंने अपनी पत्नी के प्रति अगाध प्रेम के चलते गहलौर घाटी की पहाड़ को काट कर रास्‍ता बनाया था उनका समाधि स्‍थल उनके गांव गहलौर में बनाया गया है। आज उनका समाधि (Mountain Man in Gehlaur) स्थल बिहार का ताजमहल के नाम से भी जाना जाता है।

पर्वत पुरूष दशरथ मांझी  का समाधि स्‍थल गहलौर

सम्‍मान

Dashrath Manjhi: दशर‍थ मांझी की इस उपलब्धि के लिए बिहार सरकार ने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में 2006 में पद्म श्री हेतु उनके नाम का प्रस्‍ताव रखा। और बिहार के तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री नी‍तीश कुमार ने दशरथ मांझी के नाम पर गहलौर में उनके नाम पर 3 किमी लंबी एक सड़क और अस्‍पताल बनाने का फैसल किया।

Biography of Guru Ghasidas II गुरू घासीदास का जीवन परिचय II

दशरथ मांझी के जीवन पर बनी फिल्‍म

Dashrath Manjhi: दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित “मांझी- द माउंटेन मैन” नाम से 2015 में एक फिल्‍म का निर्माण किया गया है। इस फिल्‍म के निर्देशक केतन मेहता और वायाकॉम 18 मोशन पिक्‍चर्स और एनएफडीसी  इंडिया द्वारा संयुक्‍त रूप से निर्मित है। जिसमें नवाजुद्वीन सिद्धकी द्वारा दशरथ मांझी का मुख्‍य रोल निभाया गया है। जबकि राधिका आप्‍टे ने मांझी की पत्नि की भूमिका निभाई है।

गुरू घासीदास जी का जीवन परिचय – Biography of Guru Ghasidas, Guru Ghasidas Jayanti

प्रश्‍नोत्‍तरी

दशरथ मांझी का जन्‍म कब हुआ था? When was Dashrath Manjhi born?

14 जनवरी 1934

दशरथ मांझी के पत्नि का क्‍या नाम था? What was the name of Dashrath Manjhi’s wife?

फाल्‍गुनी देवी

दशरथ मांझी के बेटा का क्‍या नाम था? What was the name of Dashrath Manjhi’s wife?

भागीरथी मांझी

मांउनटेन मैन के नाम से किसे जाना जाता है? Who is known as Mountain Man?

दशरथ मांझी

दशरथ मांझी ने कौन सा पहाड़ को काटा था? Which mountain was cut by Dasharatha Manjhi?

गहलौर पहाड़

दशरथ मांझी के जीवन पर बनी फिल्‍म का क्‍या नाम है? What is the name of the film made on the life of Dashrath Manjhi?

मांझी द मांउनटेन मैन

दशरथ मांझी की मृत्‍यु कब हुई? When did Dashrath Manjhi die?

17 अगस्‍त 2007 को नई दिल्‍ली में

बिहार का ताजमहल किसे कहा जाता है? Which is called Taj Mahal of Bihar?

दशरथ मांझी के समाधि स्‍थल को

दशरथ मांझी के समाधि स्‍थल कहां स्थित है? Where is the Samadhi place of Dashrath Manjhi located?

बिहार के गहलौर गांव में