Digital Payment Kya Hai? डिजिटल भुगतान क्या है?
Digital Payment Kya Hai: डिजिटल भुगतान एक प्रौद्याेगिकी है, जिसमें व्यापार, वित्तीय लेन-देन एवं व्यक्तिगत भुगतान की प्रक्रिया व भुगतान का देनदेन डिजिटल या ऑनलाईन मोड के माध्यम से होते हैं, जिसमें पैसे का भौतिक रूप से आदान-प्रदान शामिल नहीं होता है। बल्कि भुगतानकर्ता और प्राप्तकर्ता पैसे का आदान प्रदान करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों का उपयोग करते है। आज के इस पोस्ट Digital Payment Kya Hai में डिजिटल भुगतान के कौन कौन से तरीके हैं के बारे में जानेंगे।
डिजिटल भुगतान के कौन-कौन से तरीके हैं।
Digital Payment Kya Hai आज से कुछ साल पहले की बात करें तो हम मे से अधिकांश लोगों को डिजिटल पेमेंट के बारे में पता ही नहीं था। और ज्यादातर लोग अपनी अपनी भुुुुुगतान के लिए कैश का ही उपयोग किया करते थे। बैंको की लम्बी-लम्बी लाईनों में खड़ा होना पड़ता था। कई तरह के फार्म भरने पड़ते थे। और इस में प्रक्रिया बहुत समय लगता था। भारत में 8 नवम्बर 2016 केे नोटबंदी के बाद से भुगतान करने तरीके में बहुत बदलाव आ गया है। आज के समय में हर कोई किसी न किसी माध्यम से डिजिटल भुगतान का सहारा लेता है। डिजिटल भुगतान के विभिन्न तरीकों के बारे में आगे विस्तार से जानेंगे।
RTGS क्या होता है? RTGS Digital Payment Kya Hai
डिजिटल भुगतान की इस प्रक्रिया में किसी व्यक्ति द्वारा भेजे गये पैसे उसी समय दूसरे व्यक्ति के खाता (Account) में पहुंच जाता है। और पैसों का ट्रांसफर कुछ ही क्षणों में तुरंत हो जाता है। इस RTGS के माध्यम से किसी को न्यूनतम 2 लाख रूपये एवं अधिकतम 10 लाख रूपये तक की राशि भेज सकते है। सामान्य रूप से RTGS प्रक्रिया का उपयोग बड़ी राशि को सुरक्षित रूप में जल्दी भेजने के लिए किया जाता है। डिजिटल भुगतान प्रणाली RTGS का पूरा नाम Real-time gross settlement (रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट) है।
RTGS के माध्यम सेे किया गया प्रत्येक भुगतान आरबीआई के साईट पर अपडेट होतेे रहता है। क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ही RTGS प्रणाली के नेटवर्क को चलाती है। इस प्रक्रिया से किया गया भुगतान अंतिम और अपरिवर्तनीय होता है। और इस प्रणाली द्वारा किये गये भुगतान पर आरबीआई द्वारा बहुत ही कम शुल्क लिया जाता है। वर्तमान समय में इस प्रणाली का उपयोग सप्ताह में सातों दिन यानि रात हो या दिन 24 घण्टें कर सकते है। साथ ही इस प्रक्रिया का उपयोग बैंक के माध्यम से और नेटबैंकिग व मोबाईल बैंकिग के माध्यम से भी किया जा सकता है।
NEFT का पूरा नाम क्या है? NEFT Digital Payment Kya Hai
आज के इस टेक्नोलॉजी के दुनिया में डिजिटल पेमेंट तेजी से आगे बढ़ रहा है। डिजिटल पेमेंट सिस्टम NEFT की बात करें तो इसका पूरा नाम नेशनल इलेक्ट्राॅनिक फंड ट्रांसफर (National Electronic Funds Transfer) है। इस NEFT भुगतान के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने में कुछ ही समय लगता है। सामान्यत: यह समय 30 से 45 मिनट तक हो सकता है। क्योंकि आरबीआई के अनुसार हर 30 मिनट में NEFT के फंड ट्रांसफर बेस रीलीज किये जाते है।
जिसके अनुसार हर 30 मिनट में एक व्यक्ति के द्वारा जितने बार फंड ट्रांसफर की रिक्वेस्ट आई हुई होती है। उन सभी रिक्वेस्ट को Approve करके beneficiary के खाता में पैसे ट्रांसफर कर दिये जाते हैं। इस भुगतान प्रक्रिया के अंतर्गत न्यूनतम लेन-देन की कोई सीमा नहीं है। और इसमें भी अधिकतम 10 लाख रूपये तक की राशि एक साथ ट्रांसफर कर सकते है। इस NEFT भुगतान प्रक्रिया में खाताधारक से काेेेई भी चार्ज नहीं लिया जाता है।
साथ ही इस भुगतान प्रणाली की सुविधा का लाभ प्रतिदिन 24 घण्टें लिया जा सकता है। इस डिजिटल भुगतान प्रणाली का उपयोग आप बैंक की सहायता से नेटबैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग की सहायता से भी कर सकते है। इस NEFT भुगतान सिस्टम को भी आरबीआई के द्वारा संंचालन किया जाता है।
IMPS भुगतान प्रणाली क्या है? IMPS Digital Payment Kya Hai
डिजिटल भुगतान प्रणाली IMPS का पूरा नाम Immediate Payment Service (इमिडियेट पेमेंट सर्विस) है। और इस भुगतान माध्यम का संचालन (NPCI) National Payments Corporation Of India (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) द्वारा किया जाता है। आपको बता दें की इस भुगतान प्रक्रिया का सबसे ज्यादा उपयोग नेटबैंकिंग में किया जाता है। यह भुगतान सिस्टम भी RTGS भुगतान सिस्टम की तरह ही होता है। जिसमें पैसों का ट्रांसफर तुरंत होता है। यानि की लाभार्थी के खातें में उसी समय कुछ ही पलाें में पैसोंं का ट्रांसफर हो जाता है।
इस IMPS भुगतान में न्यूनतम ट्रांजेक्शन लिमिट 1 रूपये है। तथा अधिकतम 2 लाख रूपये तक का फंड ट्रांसफर कर सकते है। यानि की 2 लाख रूपये से ज्यादा ट्रांसफर IMPS के माध्यम से नहीं की जा सकती। और इसके माध्यम से पैसे के भुगतान के लिए अलग-अलग बैंक द्वारा अलग-अलग चार्ज लिया जाता है। और इसका उपयोग सिर्फ आनलॉइन यानि कि नेटबैंकिंग में ही कर सकते है। और इस IMPS भुगतान प्रक्रिया का उपयोग आप कभी भी कर सकते है।
NPCI क्या है? NPCI Digital Payment Kya Hai
आज के समय में डिजिटल भुगतान की प्रक्रिया ने पैसों के देन-देेन को बहुत ही सरल एवं असान बना दिया है। डिजिटल भुगतान सिस्टम NPCI का पूूूरा नाम National Payments Corporation Of India (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) है। इसकाेे सन् 2008 में भारतीय रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया एवं Indian Bank Association के द्वारा कंपनीज एसोसीएसन एक्ट के तहत् बनाया गया था।
आनलाॅॅॅइन पेमेंट सिस्टम RuPay कार्ड और UPI सभी को निर्देशित करने का काम NPCI के द्वारा ही किया जाता है। देश भर की दुकानें शाॅॅॅॅपिंग मॉल पेट्रोल पंंप में हाेेन वालेे प्रीपेड भुगतान के ट्रांजेक्शन को NPCI भुगतान प्रणाली के द्वारा ही मानीटर एवं संचालन किया जाता है। और इस भुगतान प्रणाली के अंतर्गत देशभर के लगभग सभी बैंक आतेे हैं। इसके द्वारा इंटरनेशनल पेमेंट भी किया जा सकता है।
UPI डिजिटल भुगतान प्रणाली UPI Digital Payment Kya Hai
भारत का सबसे फेमश भुगतान प्रणाली UPI है। क्योंकि आज के समय में सबसे ज्यादा UPI के माध्यम से ही भुगतान किया जाता है। इसका पूरा नाम UNIFIED PAYMENTS ENTERFACE है। आजकल स्मार्टफोन के माध्यम से बड़ी आसानी से UPI के जरिये भुगतान किया जा सकता है। और आज के समय में लगभग सभी के पास स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्ध है।
जिसमें PhonePe Google Pay Paytm जैसे UPI से भुगतान करने वाल एप्लीकेशन मौजूद है। इस UPI को 20 अप्रैल 2016 को NPCI द्वारा लांच किया गया था। UPI को दुनिया का सबसे तेज और एडवांस पेमेंट सिस्टम माना जाता है। मात्र कुछ ही सेकेंड में UPI के माध्यम से कैश ट्रांसफर किया जा सकता है। और इस UPI का इस्तेमाल कभी भी किसी भी समय किया जा सकता है। इस प्रणाली में ट्रांसफर की न्यूनतम लिमिट 1 रूपये है। एवं अधिकतम 1 लाख रूपये तक का भुगतान कर सकते है।
इससे भुगतान करना बहुत ही आसान है। क्योंकि इससे पैसे ट्रांसफर करने के लिए लाभार्थी का सिर्फ मोबाईल नम्बर या बैंक खाता नम्बर की ही जरूरत पड़ती है। किसी भी व्यक्ति को अपने मोबाईल में UPI की सेवा शुरू करने के लिए इस UPI प्रणाली से भुगतान करने वाला एप की जरूरत होती हैं। इन एप के माध्यम से व्यक्ति कुछ ही क्षणों में बिना किसी कागजात के ऑनलाईन ही अपना बैंक खाता उस एप में जोड़कर इस UPI की इस सेवा का लाभ ले सकता है।
Digital Payment Kya Hai डिजिटल भुगतान के विभिन्न प्रणाली
Lakshadweep Tourism In Hindi।लक्षद्वीप के 12 प्रसिद्ध स्थल।