Samsung S24 ultra Ai Smartphone सैमसंग का पावरफुल फोन
Samsung S24 ultra Ai Smartphone: अभी हाल ही में सैमसंग ने अपना बेस्ट स्मार्ट फोन लांच कर दिया है। जो इस ब्रांड का सबसे दमदार फोन है। सैमसंग ने S सीरीज के तीन स्मार्ट फोन Samsug Galaxy S24, Samsug Galaxy S24 Plus और Samsug Galaxy S24 Ultra लांच किया है। जिसमें Samsug Galaxy S24 Ultra की सबसे खात बाह यह है, कि यह फोन AI आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस से लैस हैं। और तीनों फोन में जबरदस्त फीचर दिए गये है। आइए जानते है। इस फोन की पूरी जानकारी।
Samsung S24 ultra Ai Smartphone आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से लैस है।
Samsung S24 ultra Ai Smartphone सैमसंग की तरफ से इस स्मार्ट फोन में आपको Galaxy AI मिलता है। इसकी मदद से आप इस फोन में बहुत कुछ कर सकते है। कंपनी ने Galaxy AI को जोड़कर अपने सैमसंग के फोन को दूसरे से फोन से बहुत ही अलग कर दिया है। क्योंकि दूसरी कंपनियां स्मार्टफोन के हार्डवेयर पर ज्यादा काम कर रही है। वहीं सैमसंग ने गूगल पिक्सल की तरह Software पर काफी काम किया है।
यह फोन आपको 4 कलर में मिलेगा इस फोन की Galaxy AI ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। यह एक रियल स्मार्ट एंड्रायड फोन है। इस फोन में बहुत सारे एडवांस फीचर्स दिए गए है। इसकी एक खास फीचर्स सर्कल टू सर्च की मदद से आप किसी फोटो में जाकर उस फोटो के किसी आब्जेक्ट के बारे में जानना है। तो उस फोटो के आब्जेक्ट पार्ट को सर्कल कर देना है। जिससे वह उसे वेब पर ले जायेगा और उसके जैसा कई सारे उदाहरण दिखाएगा।
इस फोन के AI Gallery फीचर्स की सहायता से आप किसी भी नार्मल मोड में लिए गये विडियों को स्लो मोशन में चला सकते हो इस फोन में किसी दूसरे भाषा में बात करने वाले व्यक्ति की आवाज को लाइव काल में उनकी भाषा को ट्रांसलेट करके हिन्दी भाषा में समझ सकते हो। इस फोन की आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस तकनीक इस फोन को सबसे अलग और खास बनाता है।
Samsung S24 ultra Ai Smartphone 200MP कैमरा के साथ आता है।
सैमसंग के इस स्मार्ट फोन में टाईटेनियम फ्रेम दे रखा है। साथ ही इसका बैक ग्लास है। इस फोन मे 4 कैमरा दिया गया है। जिसमें मेन WIDE कैमरा 200MP का है। एक 50MP का Telephoto कैमरा, एक और 10MP का Telephoto कैमरा एवं 12MP का Ultrawide कैमरा दिया गया है। और सामने 50MP का Selfie कैमरा दिया है।
Samsung S24 ultra Ai Smartphone में 7 साल की OS और Security अपडेट दिया गया है।
इस फोन में 7 साल की OS Update और 7 साल की Security Update दिया है। इस फोन वजन 231 ग्राम है। डिस्प्ले क्वालिटी की बात करें तो प्लैट स्क्रीन दे रखा है। डिस्प्ले का साइज 6.8 इंच LIPD Amoled Display 2xQHD + Display 120 Hz Refresh Rate 260 Nits BRIGhTnEss वाला डिस्प्ले है। इस फोन के डिस्प्ले में Corning Gorilla Armor प्रोटेक्शन दिया गया है, जो इस फोन की सुरक्षा को और मजबूत बनाता है।इस फोन में LPDDR 5X RAM UFS 4.0 है।
इस फोन में माल्टीटास्किंग बहुत ही अच्छा है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 8 Gen3 4nm वाला प्रोसेसर दे रखा है। इस फोन में 1.9X Vapor Chamber Cooling Compare to Its Predecessor दे रखा है। जो इस फोन को जल्दी गरम हाेेेनेे नही देता। इस फोन की बैटरी 5000 mAH की है। 45W का वायर चार्जिंग 15W का Wireless चार्जिंग 4.5W का Reverse Wireless चार्जिंग सर्पोट के साथ आता है। इस फोन में 5G NFC One UI Dialer IP 68 Knox Security का सर्पोट भी है।
Samsung S24 ultra Ai Smartphone की स्टोज एवं कीमत क्या है?
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा AI आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस तकनीके से लैस है एवं तीन अलग-अगल स्टोरेज के साथ आता है। जिसमें पहला 12+256GB जिसकी कीमत 1,29,999 रूपये दूसरा 12+512GB जिसकी कीमत 1,39,999 और तीसरा 12+1TB जिसकी कीमत 1,59,999 रूपये रखी गई है।
FASTag Kya Hota Hai । फास्ट टैग कहां उपयोग किया जाता है?
Best 5 Smartphone Under 10K in 2024। लो 10,000 के अंदर 5 ऐसे स्मार्टफोन जो हैं दमदार