Satrenga Picnic Spot Korba II छत्‍तीसगढ़ का मिनी गोवा II

Satrenga Resort Korba II सतरेंगा पिकनिक स्‍पॉट कोरबा II

Satrenga Picnic Spot प्र‍िसिद्ध पर्यटन स्‍थल सतरेंगा कोरबा।

Satrenga: छत्‍तीसगढ़ का कोरबा जिला यूं तो उर्जा राजधानी के नाम से प्रसिद्ध है। इसके अलावा कोरबा जिला पर्यटन के लिए भी मशहूर होता जा रहा है, आज हम उसी कोरबा जिले के सतरेंगा के बारे में बताने जा रहें है। जो बहुत ही कम समय में कोरबा का पर्यटन स्‍थल के रूप में सामने आया है। अगर आप भी अपने दोस्‍तों एवं परिवार के साथ कहीं घूमने की प्‍लानिंग कर रहे है। तो इस Satrenga की मनोरम एवं सुंदर वादियों का आनंद ले सकते है।

मिनी गोवा के नाम से मशहूर सतरेंगा पिकनिक स्‍पॉट की खास बातें

अगर आप गोवा जाने का प्‍लान बना रहें है, और किसी कारणवश गोवा नहीं जा पा रहें है, तो आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है। क्‍योंकि आप छत्‍तीसगढ़ में ही गोवा का एहसास कर सकते है। जी हां हम बात कर रहे है Satrenga Picnic Spot कोरबा की जो मिनी गोवा के नाम से भी प्रसिद्ध है। और यहां पर बहुत दूर दूर से पर्यटक गोवा जैसी मनोरम नजारों को देखने के लिए आते है, यह छत्‍तीसगढ़ के सबसे चर्चित पिकनिक स्‍पॉट में से गिना जाता है।

सतरेंगा पिकनिक स्‍पॉट कहां पर स्थित है?

Satrenga Picnic Spot छत्‍तीसगढ़ के कोरबा शहर से 45 किमी की दूरी पर स्थित है। आपको बता दें कि हसदेव नदी पर जंगल के बीच में हसदेव बांगो बांध का निर्माण किया गया है। और यहां पर पहाड़ो से घिरे बांध के बीचों बीच कई छोटे छोटे दवीप टापू बने हुए है। उन्‍ही टापूओं में से यह सतरेंगा भी है। जो कोरबा के प्रसिद्ध पर्यटन स्‍थल के लिए जाना जाता है, और कोरबा की नई पहचान बन गई है। यह छोटे छोटे टापू सतरेंगा की खूबसूरती को और भी सुंदर बनाते है।

सतरेंगा में स्थित महादेव पर्वत का नजारा

Satrenga में एक पहाड़ स्थित है, जिसे महादेव पर्वत के नाम से जाना जाता है। क्‍योंकि यह पर्वत शिवलिंग के आकार लिये हुए प्राकृतिक रूप से विद्यमान है। इस पर्वत का खूबसूरत नाजारा यहां पर आने वाले पर्यटको को  सेल्‍फी लेने के लिए मजबूर करता है। इसी को देखते हुए गार्डन में एक सेल्‍फी जोन भी बनाया गया है। पहाड़ो से घिरे हुए झील का नीला पानी यहां के महौल को और सुदंर बनाता है। और गोवा जैसे माहौल का अुनभव कराता है।

सतरेंगा में नौकाविहार एवं बोटिंग का भी आनंद ले सकते है

Satrenga Picnic Spot छत्‍तीसगढ़ के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि दूसरे राज्‍य एवं देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन पर्यटन स्‍थल है। यहां पर आकर लोग विभिन्‍न प्रकार की मनोरंजन सुविधाओं जैसे बोंटिग, लक्‍जरी रिसोर्ट, फ्लोटिंग रेस्टारेंट, वाटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर स्पोर्ट्स, ट्रैकिंग एवं अन्य आकर्षण, घुड़सवारी, नौकाविहारआदि का आनंद ले सकते हैं। जिसमें सभी प्रकार की मनोरंजन सेवाओं के लिए अलग दरों में फिस निर्धारित किया गया है।

नौका विहार:- नौका विहार करने के लिए 20 से 50 रूपये तक का शुल्‍क लिया जाता है, जिसमें लगभग 0.5 किमी तक घुमाया जाता है।

बोटिंग:- अगर आपको बोटिंग का आनंद लेना है तो जल संसाधन विभाग द्वारा बोटिंग कराया जाता है, जिसका शुल्‍क लगभग 100 प्रति व्‍यक्ति है।

इसके साथ साथ सतरेंगा बोर्ड क्लब और रिसोर्ट में अलग-अलग बोटिंग के लिए अलग अलग शुल्‍क निर्धारित हैं।

  1. Pontan Boat / 10 सीटर – 3000/- रूपये
  2. Max Boat / 08 सीटर – रु. 2400/- रूपये
  3. Rocket Boat / 04 सीटर – रु. 1600/- रूपये
  4. Jeta Boat / 02 सीटर – रु. 1200/- रूपये

सतरेंगा को छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने वॉटर टूरिज्म के रूप में विकसित किया है

छत्‍तीसगढ़ सरकार द्वारा सतरेंगा के इस पकिनिक स्‍पॉट को विकसित करने के लिए फरवरी 2020 में एक बैठक हुई। जिसके फलस्‍वरूप इस स्‍थान को सुंदर और बेहतर बनाया जा रहा है। यहां खुबसुरत गार्डन का निर्माण, रेस्‍ट हाउस, वाटर स्‍पोर्टस और टिकिटिंग की भी व्‍यवस्‍था बनाई गई है, वैसे तो यहां पर ज्‍यादातर लोग फैमिली और दोस्‍तों के साथ पिकनिक या बोटिंग, नेचर कैम्‍पिंग के लिए ही आते है, पर रेस्ट हाउस बन जाने के बाद छत्‍तीसगढ़ के बहार से भी आने वाले पर्यटक यहां रूककर प्रकृति के बीच रहकर अपने फैमिली के साथ समय व्‍यतीत कर पायेंगे और यहां की सुदंर वादियों का आनंद ले पायेंगें।

Satrenga Picnic Spot जाने का सही समय जिससे की आप भरपूर आनंद ले सके।

अगर आप अपने दोस्‍तों या फैमिली के साथ Satrenga Picnic Spot जाने की योजना बना रहे है, तो यहाँ जाने का सबसे सही समय जुलाई से जनवरी-फरवरी तक माह होगा। क्‍योंकि इस समय यहाँ का पानी प्रर्याप्‍त मात्रा में भरा रहता हैं। जिससे आप वहां की सुविधाओं का भरपूर आनंद उठा सको। पहाड़ो के बीच में बने बांध का पानी कम होने की स्थिति में वहां बोटिंग और नौकाविहार का सही लुप्‍त नहीं ले पायेगें इसलिए यहां जाने का सही समय जुलाई से फरवरी महीने तक को माना जा सकता हैं।

Satrenga Picnic Spot तक कैसे पहुंचे।

छत्‍तीसगढ़ के इस खूबसूरत जगह पर आप अपनी फैमिली और दोस्‍तों के साथ समय बिता सकते हैं। कोरबा जिले के सतरेंगा जाने के लिए हवाई सफर, ट्रेन और निजी वाहनों से पहुंचा जा सकता है, रेल मार्ग से जाने के लिए सबसे निकटतम रेल स्टेशन कोरबा है, जिसकी दूरी लगभग 40 किलोमीटर है, बिलासपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 130 किलोमीटर है, हवाई मार्ग से जाने के लिए रायपुर एयरपोर्ट से लगभग 200 किलोमीटर और बिलासपुर एयरपोर्ट से 130 किलोमीटर दूर है। वहीं सतरेंगा पहुंचने के लिए कोरबा शहर से 45 किलोमीटर लंबी सड़क से आसानी से पहुंच सकते है।

Manjhingarh Hill Tourist place II मांझीनगढ़ की पहाड़ी II

विशाखापट्टनम के 5 खूबसूरत जगहें । Vizag Tourist Places

FaQs :-

छत्‍तीसगढ़ का मिनी गोवा किसे कहते है?

सतरेंगा पिकनिक स्‍पॉट।

सतरेंगा कहां स्थित है?

छत्‍तीसगढ़ के कोरबा में।

सतरेंगा को और किस नाम से जानते है?

छत्‍तीसगढ़ का मिनी गोवा।

सतरेंगा कौन से बांध पर स्थित है?

हसदेव बांगो बांध।