Success Story Of Manoj Kumar Sharma” 12 वीं फेल IPS अधिकारी मनोज शर्मा की सफलता की कहानी।

Success Story Of Manoj Kumar Sharma

Success Story Of Manoj Kumar Sharma

Success Story Of Manoj Kumar Sharma: UPSC Exam संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, यह भारत के संविधान द्वारा स्‍थापित एक संवैधानिक निकाय है, जो भारत सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों के नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करता है। इस परीक्षा में हर साल कई छात्र शामिल होते है, लेकिन सफलता कुछ छात्रों को ही मिलती है। कई छात्र ऐसे भी होते है, जो एक बार में सफल नहीं होने पर हार नहीं मानते और अपने दृढ़ निश्‍चय से हर कठिनाईयों को पार करते हुए सफलता हासिल कर ही लेते है।

कुछ ऐसे की कहानी आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की है। जिन्‍होने अपनी जिदंगी में कभी हार नहीं मानी और विभिन्‍न कठिन परिस्थियों को पार करते हुए सफलता हासिल की उनकी सफलता की कहानी एक प्रेरणादायक उदाहरण है। जो आत्‍मविश्‍वास, संघर्षशीलता, और कड़ी मेहनत से कैसे बड़ी से बड़ी कठिनाई को भी पार पाया जा सकता है। तो आज के इस पोस्‍ट Success Story Of Manoj Kumar Sharma में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की सफलता के बारे में जानेगे।

मनोज कुमार शर्मा का प्रारंभिक जीवन

Success Story Of Manoj Kumar Sharma: आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का जन्‍म 3 जुलाई सन् 1975 को मध्‍यप्रदेश के मुरैना जिले के अंतर्गत एक छोटे से गांव बिलग्राम में हुआ था। इनके पिता रामवीर शर्मा कृषि विभाग में कृषि विस्‍तार अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। मनोज कुमार शर्मा की घर और परिवार की आर्थिक स्थिति अच्‍छी नहीं थी एवं उनकी पढ़ाई में कोई खास रूची नहीं थी। मनोज कुमार शर्मा ने बचपन के आम जीवन में काफी संघर्ष किया और उनके इस संघर्ष में उनकी मां का काफी महत्‍वपूर्ण योगदान रहा है।

मनोज कुमार शर्मा 12वीं में फेल हो गये थे

Success Story Of Manoj Kumar Sharma: मनोज कुमार शर्मा की बचपन से ही पढ़ाई के क्षेत्र में कम रूची थी। उन्‍होने अपने पिता के साथ रहते हुए 8वीं तक की पढ़ाई रायपुर, गरियाबंद और फरसाबाद से पूरी की मनोज कुमार शर्मा कक्षा 9 वीं और 10 वीं में तृतीय श्रेणी से पास हुए थे। 12 कक्षा की पेपर में एसडीएम द्वारा नकल रोके जाने के कारण हिंदी विषय के अलावा बाकी सभी विषय में फेल हो गये थे। स्‍कूल के दिनों में फेल होने के बाद भी उन्‍होने कभी हार नहीं मानी और जिदंगी में आगे संघर्ष करते रहे।

मनोज कुमार शर्मा की संघर्ष की कहानी

Success Story Of Manoj Kumar Sharma: मनोज कुमार शर्मा ने आर्थिक स्थिति अच्‍छी नहीं होने के चलते कई छोटे मोटे काम किये 12वीं में फेल होने के बाद बड़े भाई के साथ टेम्‍पू भी चलाया। लाईब्रेरी में काम किये। अमीर घर के कुत्‍तों को टहलाने का काम किया यहां तक की एक समय भिखारियों के साथ में भी सोना पड़ा था। लाईब्रेरी में काम करने के दौरान उन्‍होने कई महान लोगों एवं प्रसिद्ध लेखकों जैसे गोर्की और अब्राहम लिंकन की कहानियां पढ़ी जिसके बाद उन्‍हें जिदंगी में कुछ बड़ा करने की सीख एवं प्रेरणा मिली उन्‍होने अपनी जिदंगी में कई तरह की मुश्किलों का सामना किया लेकिन कभी हार नहीं मानी।

मनोज कुमार शर्मा की (UPSC) संघ लोक सेवा आयोग का सफर

Success Story Of Manoj Kumar Sharma: मनोज कुमार शर्मा को स्‍कूल दिनों में जब पता चलता है, कि शिक्षकों और प्रिसींपल के ऊपर भी कोई बड़ा अधिकारी होता है। तो फिर उन्होंने मन में ठान लिया कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर डिप्टी एसपी बनेंगे। 12वीं पास करके MPPSC परीक्षा की तैयारी करने ग्वालियर आए तो मालूम हुआ की एसडीएम के ऊपर डीएम होता है, और इसके लिए यूपीएससी परीक्षा पास करनी होती है। तो वे संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए वह दिल्ली आते है, और UPSC परीक्षा की तैयारी करने लग जाते है।

मनोज कुमार शर्मा की Love Story टॉपर को किया प्रपोज और बन गऐ IPS ऑफिसर

Success Story Of Manoj Kumar Sharma: मनोज कुमार शर्मा के लिए कोचिंग करते वक्‍त दिल्ली में संघर्ष करना आसान नहीं था। उनके पास फीस भरने और जीवनयापन करने के लिए पैसे तक नहीं थे, उन्होंने टेंपो चलाया, फुटपाथ पर सोए, पुस्‍तकालय में काम किया और अमीरों के कुत्ते तक टहलाए उसी समय यूपीएससी कोचिंग करते हुए मनोज कुमार शर्मा की मुलाकात श्रद्धा जोशी से हुई धीरे धीर वे काफी अच्‍छे दोस्‍त बन जाते है। और दोनो साथ में पढ़ाई करते हुए एक दूसरे के प्रेमी बन जाते है।

Success Story Of Manoj Kumar Sharma

मनोज कुमार शर्मा UPSC की परीक्षा में 3 बार हुए फेल

Success Story Of Manoj Kumar Sharma: मनोज कुमार शर्मा अपने 3 प्रयासों के बाद भी असफल हो गए थे। जबकि क्षद्धा पीसीएस की परीक्षा पास करके डिप्टी कलेक्टर बन गई थी। मनोज कुमार शर्मा के असफलता के चलते श्रद्धा जोशी के घरवाले इस रिश्ते के विरोध में थे। साथ ही श्रद्धा जोशी भी समझ चुकी थी कि मनोज को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें कोई बड़ी चुनौती देनी पड़ेगी।

मनोज कुमार शर्मा ने श्रद्धा जोशी से कहा कि अगर वह इस रिश्‍ते के लिए हां कर देगी तो वह दुनिया बदल देंगे जिसके बाद श्रद्धा जोशी ने मनोज कुमार शर्मा को आई लव यू टू कहा और मनोज कुमार शर्मा ने पूरी मेहनत के साथ अपने अंतिम और चौथे प्रयास में 121वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास कर लेते है और आईपीएस बन जाते है। इधर 2007 में श्रद्धा जोशी भी यूपीएससी परीक्षा पास कर आईआरएस ऑफिसर बन गई।

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर बनी है फिल्‍म

Success Story Of Manoj Kumar Sharma: आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के संघर्ष भरी जीवन के ऊपर बनी बॉलीवुड फिल्‍म “12th Fail” को लोगों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है यह फिल्‍म मनोज कुमार शर्मा और श्रद्धा जोशी की वास्‍तवि‍क जिदंगी की कहानी है। इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर विधु विनोद चोपड़ा है। और विक्रांत मेसी द्वारा फिल्‍म में आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया गया है। यह फिल्‍म जीवन की सच्‍ची घटना पर अधारित होने के कारण दर्शकों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है।

Success Stories: Rajaram Tripathi सालाना टर्न ओवर 25 करोड़ से अधिक। खेती के लिए 7 करोड़ का हेलीकाॅप्‍टर

श्रीधर वेम्‍बू की Success Story – Success Story in Sridhar Vembu: कैसे खड़ा किया बिना कर्ज के 39,000 करोड़ का कारोबार